आज के ही दिन पहली बार विधानसभा चुनाव जीते थे जयराम ठाकुर, सोशल मीडिया पर शेयर की पुरानी यादें

Spread with love

शिमला। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विधानसभा का सफर आज 27 वर्ष का हो गया। वह 2 मार्च 1998 को पहली बार चच्योट विधानसभा से चुने गए थे और तब से लेकर अब तक उन्होंने विधानसभा चुनावों में कभी हार का मुंह नहीं देखा।

उन्हें 1993 में पहली बार टिकट दिया गया था पर तब वह चच्योट विधानसभा से चुनाव हार गए थे।

2007 में डिलिमिटेशन के बाद से यह विधानसभा क्षेत्र सेराज बन गया और जयराम ठाकुर लगातार 6 बार से यहां से विधायक हैं।

उनका राजनीतिक जीवन एक कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए शुरू हुआ। पहले जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा अध्यक्ष, पार्टी अध्यक्ष के दायित्वों का निर्वहन किया।

उन्होंने सोशल मीडिया पुरानी फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि

“जिस युवा अवस्था में लोग अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित कर रहे होते हैं, भविष्य की योजनाओं को लेकर परेशान हो रहे होते हैं, उस समय मैंने भी अपने जीवन का लक्ष्य बनाया कि अपने लोगों की सेवा करूँगा।

छात्र जीवन से इसी काम में लगा रहा। एक अनुशासित कार्यकर्ता के तौर पर काम करते हुए पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ने का मौक़ा दिया।

0

2 मार्च 1998 के दिन हमारे अपने लोगों ने चच्योट विधानसभा से मुझे पहली बार प्रदेश की विधानसभा में पहुंचाया। 5779 मतों से मिली जीत का यह सिलसिला हमारे विधानसभा के लोगों ने फिर कभी रुकने नहीं दिया।

आज राजनीति के माध्यम से प्रदेशवासियों की सेवा करते हुए मुझे 27 साल हो गए। इस दौरान मुझे अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों का असीम स्नेह और सहयोग मिला। प्रदेश का लोगों और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भरपूर सहयोग मिला। मैं सभी का ऋणी हूँ। यह ऐसा ऋण हैं जो कभी अदा ही नहीं हो सकता है। इतना प्यार और सहयोग देने के लिए मैं सभी प्रदेशवासियों और शीर्ष नेतृत्व का आभारी हूँ।

एक कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए शुरू हुआ राजनैतिक जीवन जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा अध्यक्ष, पार्टी अध्यक्ष के दायित्वों का निर्वहन करने तक पहुँचा।

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी एवं केंद्रीय नेतृत्व के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर मिला। वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा हूँ।

जब पीछे मुड़कर देखता हूँ तो यह एक सपने के सच होने जैसा लगता है। एक सामान्य कार्यकर्ता को आगे बढ़ाने का काम भारतीय जनता पार्टी जैसे लोकतांत्रिक संगठन में ही संभव है।

लगातार छठवीं बार विधायक बनाने और प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़े अंतर से चुनाव जितवाने में मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ताओं की कठिन मेहनत से ही संभव हुआ।

मुझे आप सभी का असीम स्नेह और सहयोग मिला यह मेरा सौभाग्य है। मैं सभी प्रदेशवासियों से वादा करता हूँ कि मेरे जीवन का एक एक क्षण उनकी सेवा और बेहतरी के लिए समर्पित रहेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: