नेरवा, नोबिता सूद। तहसील वेलफेयर अफसर चौपाल बलवीर ठाकुर द्वारा ग्राम पंचायत मधाना में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर की अध्यक्षता ग्राम पंचायत मधाना की प्रधान अनीता ने की ।
शिविर में पंचायत के एक सौ पच्चास से अधिक लोगों ने भाग लिया । इस दौरान तहसील कल्याण अधिकारी द्वारा प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत पंचायत सचिव वीरेंद्र तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के माध्यम से विलेज डेवलपमेंट प्लान (ग्राम विकास योजना) तैयार किया गया।
तहसील कल्याण अधिकारी बलवीर ठाकुर द्वारा उपस्थित लोगों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा इसके साथ ही अनुसूचित जाति,जनजाति अत्याचार निवारण कानून के बारे मे जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी बलवीर ठाकुर ने नशा निवारण पर बल देते हुए कहा कि नशा आज हरेक क्षेत्र ही नहीं गाँव गाँव की समस्या बन चुकी है ।
इसे समाप्त करने के लिए ना केवल जागरूकता जरूरी है बल्कि नशे के खात्मे के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आ कर अपनी सशक्त भूमिका निभानी होगी, तभी इस सामाजिक बुराई से छुटकारा मिलना संभव है।
इस मौके पर बागवानी प्रसार अधिकारी गोपाल रांटा, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर प्रियतमा एवं निर्मला दीवान तथा कनिष्ट अभियंता पंचायती राज विभाग विशेष रूप से उपस्थित रहे।