बिलासपुर/हमीरपुर। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर, धर्मपुर व देहरा- जसवां प्रागपुर के 18 ज़िला परिषद सदस्य केंद्रीय सूचना प्रसारण व युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री के आमंत्रण पर नई दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने मॉनसून सत्र के दौरान संसद भवन का अवलोकन किया व कई मंत्रीगणों, गणमान्यों व सदस्यों से मिलकर सार्थक चर्चा- परिचर्चा की। सभी सदस्यों ने कर्त्तव्य पथ का भी भ्रमण किया।
केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने सभी सदस्यों की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियूष गोयल, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी व समेत कई सांसदों व अन्य गणमान्यों से भेंट कराई।
संसद भवन में गणमान्यों से भेंट को बेहद ज्ञानवर्धक बताते हुए हिमाचली जिला परिषद् सदस्यों ने कहा, “सभी माननीयों ने मानसून सत्र के दौरान अपना अमूल्य समय हमें दिया, हमसे अपने निजी अनुभव साझा किये, इसके लिए हम सदैव उनके आभारी रहेंगे। हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिला है जो आगे सार्वजनिक जीवन में हमारे बहुत काम आएगा”।
संसद भवन, कर्त्तव्य पथ भ्रमण, भाजपा मुख्यालय व मंत्रीगणों से भेंट पर सभी जिला परिषद सदस्य बेहद प्रसन्न दिखे और इस सुअवसर के लिए अनुराग ठाकुर का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा, “अनुराग जी सदैव एक बेहतरीन अभिभावक व साथी सम्मत व्यवहार रखते हैं। क्षेत्र में इनके द्वारा किये गए कार्य हम सभी के लिए रोल मॉडल की तरह हैं”।