11वीं राष्ट्रीय आईस हाॅकी चैम्पियनशिप के फाइनल में आईटीबीपी ने आर्मी को 3-1 से हराया

Spread with love

कैबिनेट मंत्री डा राम लाल मारकंडा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

काजा। 11वीं राष्ट्रीय आईस हाॅकी चैम्पियनशिप पुरूष वर्ग 2022 का समापन रविवार को आईस हाॅकी रिंक काजा में हुआ। इस समापन समारोह में तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, जनजातीय विकास और जन शिकायत निवारण मंत्री डा राम लाल मारकंडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

11वीं राष्ट्रीय आईस हाॅकी चैम्पियनशि पुरूष वर्ग 2022 का फाइनल मैच आईटीबीपी और आर्मी के टीम में खेला गया। पहले दो हाफ में आईटीबीपी की टीम ने दो गोल दागे जबकि आर्मी की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई।

वहीं अंतिम हाफ में आर्मी की टीम ने एक गोल किया और मैच में वापिसी करने का प्रयास किया लेकिन आइटीबीपी ने फिर एक गोल कर दिया और आर्मी की टीम अंतिम क्षण तक अन्य गोल नहीं कर पाई। आईटीबीपी की टीम ने कुल तीन गोल किए जबकि आर्मी की टीम ने 1 गोल किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में हार जीत चली रहती है, लेकिन खेल को खेल भावना से ही खेला गया है।

जो टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, वह प्रण लें कि कई आगामी खेलों में विजय परचम लहराएंगे। उन्होंने विजेता आईटीबीपी और उप विजेता आर्मी की टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि लदाख के बाद स्पिति को आईस हाॅकी का हब बनाएंगे। यहां पर 37 लाख रूपए की लागत से विदेश से डेशबोर्ड लगावाएं गए हैं। उन्होंने आईस हाॅकी एसोसियेशन से आग्रह कि भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन को स्पिति में प्राथमिकता देते रहें।

यहां पर हाई एल्टीटयूड स्पोर्टस सेंटर और इंडोर आइस हाॅकी रिंक बनाने जा रहे हैं, जिसमें हाॅस्टल की सुविधा भी होगी।

उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही रिंक को पक्का किया जाएगा और छत लगाने का कार्य सबसे पहले होगा ताकि बर्फबारी के दौरान भी रिंक बर्फ से न भरे। इसके अलावा जल्द ही रिंक के चारों तरफ स्टेडियम बनाया जाएगा। प्रदेश सरकार के प्रयास से काजा में 22 खिलाड़ियों और कोच के लिए 26 लाख रूपए की किट मुहैया करवाई गई है।

हिमाचल कौशल विकास निगम के तहत स्पिति के युवाओं को टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्पिति के युवाओं को स्किंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

2009-10 में तत्कालिक मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समय में स्पिति राफटिंग करने की अनुमति मिली थी। अब यहां फिर से राफटिंग शुरू की जाएगी। स्पिति में कई वर्ष पुरानी एअर स्ट्रीप की चर्चा थी लेकिन हमने भूमि चयन कर लिया है और प्रयासरत है कि इसी वर्ष भूमि का अधिग्रहण संभव हो सके ताकि पर्यटक और खिलाड़ी हवाई सुविधा के माध्यम से यहां पर पहुंच सकें।

65 सोलर लाइट की वितरित

कार्यक्रम में बीपीएल परिवारों से संबध रखने वाले 13 पंचायतों के पात्र 65 लाभार्थियों को सोलर लाइन पैनल सहित दिए गए । मुख्यातिथि डा राम लाल मारकंडा ने सभी लाभार्थियों को सोलर लाइट वितरित की। हिमउर्जा विभाग की ओर से यह सोलर लाईट मुहैया करवाइ जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: