आईआईटीएफ में केरल पैवेलियन ने जीता स्‍वर्ण पदक

Spread with love

नई दिल्ली। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 41वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का रविवार को समापन हो गया। इसमें केरल पैवेलियन ने राज्‍य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किया। बिहार को रजत और मध्‍य प्रदेश को कांस्‍य पदक मिला।

कोविड से जुड़े प्रतिबंध पूरी तरह हटने के बाद यह 14 दिन तक चला पहला पूर्ण ट्रेड फेयर था। ट्रेड फेयर की थीम ‘वोकल फॉर लोकल एंड लोकल टू ग्लोबल’ रखी गई थी। केरल पैवेलियन का कॉन्सेप्ट और डिजाइन पूरी तरह से ट्रेड फेयर की इसी थीम के अनुरूप था।

पैवेलियन को केरल के अनूठे आर्किटेक्चरल स्टाइल में डिजाइन किया गया था। इस साल उत्तर प्रदेश के साथ केरल फोकस स्टेट्स में से था। पैवेलियन को हॉल नंबर 5 में पहले फ्लोर पर तैयार किया गया था। इसमें 42 स्टॉल बनाए गए थे, जिसमें कृषि, हैंडलूम, आयुर्वेदिक, हर्बल, मसाले और टेक्सटाइल के उत्पाद प्रदर्शित किए गए थे।

पैवेलियन में आठ कलाकारों ने लाइव परफॉर्मेंस भी दी। पैवेलियन के अंदर के स्टॉल्स के अलावा कॉरिडोर में भी कई स्टॉल लगाए गए थे। कॉरिडोर को कोझिकोड मिठाई गली की तर्ज पर तैयार किया गया था।

केरल पैवेलियन का उद्घाटन राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने किया था। केरल के वन एवं वन्यजीव संरक्षण मंत्री ए के शशींद्रन, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक, आईटी, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुगन्ना राजेंद्रनाथ, ओडिशा के वन एवं पंचायत मंत्री प्रदीप कुमार अमत, लोकसभा सदस्य थॉमस चाझिकदन, राज्य सभा सदस्य ए. ए. रहीम, सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश जस्टिस सी. टी. रविकुमार, हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस बसंत बालाजी, केरल फिल्म एकेडमी के वाइस चेयरमैन प्रेम कुमार, तमिलनाडु के सूचना एवं पीआरडी डायरेक्टर वी पी जयशीलन, केरल के सूचना एवं पीआरडी डायरेक्टर एच दिनेशन, कॉइर डेवलपमेंट डायरेक्टर ए शिबू, सांस्कृतिक विभाग के डायरेक्टर मुहम्मद रियाज, उद्योग एवं वाणिज्य डायरेक्टर एस. हरिकिशोर, फिशरीज डायरेक्टर डॉ अदीला अब्दुल्ला, भूराजस्व जॉइंट कमिश्नर अर्जुन पांडियन, औषधि की चेयरपर्सन शोभना जॉर्ज और प्रतिष्ठित लेखक सी. राधाकृष्णन समेत कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने 14 दिन चले इस ट्रेड फेयर के दौरान राज्य के पैवेलियन का भ्रमण किया।

केरल की तरफ से वरिष्‍ठ सरकारी अधिकारियों की टीम ने इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप सिंह खरोला से पदक प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: