शिमला। परिवहन निगम द्वारा शिमला से दिल्ली, दिल्ली से शिमला व शिमला से चण्डीगढ़ एयरपोर्ट के लिए वोल्वो बसें चलाई जा रही है।
ये बसें वर्तमान में शिमला से जाते हुए परवाणु, कालका, पिन्जौर और चण्डीगढ़ जाती हैं। ऐसे ही दिल्ली से आते हुए चण्डीगढ़, पिन्जौर, परवाणु, कालका से होते हुए शिमला पहुंचती हैं।
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि परिवहन निगम की वोल्वो बसों में सफर करने वाले यात्रियों द्वारा यह प्रतिक्रिया दी गई कि कालका, पिन्जौर, परवाणु से जाते हुए वोल्वो बसें ट्रैफिक जाम में फंस जाती हैं जिसके कारण उनका व्यर्थ में एक से डेढ घण्टा खराब हो जाता है।
उनके द्वारा यह मांग की गई कि वोल्वो बसों को कालका, पिन्जौर, परवाणु से न चलाकर पिन्जौर बाईपास से ही चलाया जाए।
इसी तरह शिमला से दिल्ली जाने वाली व दिल्ली से शिमला आने वाली वोल्वों बसों में आने वाले यात्री ने भी यह प्रतिक्रिया दी कि जिन यात्रियों ने सीधे शिमला से दिल्ली व दिल्ली से शिमला आना हो उन बसों को वाया चण्डीगढ़ और वाया कालका, पिन्जौर, परवाणु न भेजकर सीधा भेजा जाए, तो उनका यात्रा में लगभग दो घण्टे का समय बचेगा।
यात्रियों का समय बचाने के लिए परिवहन निगम द्वारा शिमला से दिल्ली व दिल्ली से शिमला चलने वाली वोल्वो बस सेवाओं के रूट में परिवर्तन किये गए हैं।
अब शिमला से दिल्ली व दिल्ली से शिमला चलने वाली प्रत्येक वोल्वो बस पिन्जौर बाईपास से होकर जाएगी। ये वोल्वो बसें कालका, पिन्जौर, परवाणु नहीं जाएंगी।
वहीं दिल्ली से चलने वाली रात की 9:30 व 10:30 बजे की वोल्वो बसें जीरकपुर से सीधे पंचकुला होते हुए शिमला आएंगी और ये दोनों बसें चण्डीगढ़ नहीं जाएंगी ताकि दिल्ली से शिमला सीधे आने वाले यात्री समय से शिमला पहुंच सके।
इसके अलावा शिमला से 9:45 प्रातः वोल्वो बस पंचकुला से ट्रिब्यून चौक चण्डीगढ होते हुए जाएगी व शिमला से 1:45 वाली वोल्वो बस पंचकुला से जीरकपुर होते हुए सीधे दिल्ली जाएगी।
इन बसों में यात्रा से दिल्ली पहुंचने में लगभग दो घण्टे की बचत होगी और यात्री दिल्ली में ट्रकों के खुलने के कारण जाम से बच कर यात्री मैट्रो सेवा पकड़ सकेंगे।
शिमला से चण्डीगढ एयरपोर्ट वोल्वो बस सेवा आती-जाती बार पिन्जौर बाईपास पर चलेगी। इन सेवाओं के ट्रैफिक जाम के रास्ते में न चलने से यात्रियों के समय में बचत होगी और वे समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच पाएगें।
उन्होंने कहा कि पिन्जौर, कालका, परवाणु से परिवहन निगम की वोल्वो बस में सफर करने वाले यात्री टीटीआर परवाणु या फिर पिन्जौर (दिल्ली- शिमला हाईवे) से इन बसों से यात्रा कर सकते हैं।