शिमला। राजधानी में एचआरटीसी की एक बस रूट पर पहुंचने से पहले ही खराब हो गई। बस में 40 के करीब सवारियां बैठी थी लेकिन बस स्टैंड से थोड़ा आगे जाकर ही बस में खराबी आ गई।
बीच सड़क पर बस खराब होने से जाम की परेशानी लोगों को झेलनी पड़ी। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान ने अकेले ही बस को धक्का मारना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में बस में सवार यात्रियों ने उतरकर जवान के साथ मिलकर बस को साइड करने में मदद की।
निगम की छोटी बस पुराना बस स्टैंड से समरहिल के सांगटी गांव जा रही थी लेकिन तेल पाइप जमने से बस स्टार्ट होकर बार- बार बंद हो रही थी। इसे ठीक करने के लिए पुराना बस स्टैंड से मैकेनिक को बुलाया गया। मैकेनिक ने बताया कि पाइप को बदलना पड़ेगा। जिसके लिए एक दिन का टाइम लगेगा।
रोजाना इसी बस में सफर करने वाले अजय ने कहा कि इस रूट पर यही खटारा बस भेजी जाती है। कभी जाम में फंसने की वजह से बस नहीं आती तो कभी बारिश की वजह से हमें दूसरी बस का इंतजार करना पड़ता है। हफ्ते में एक दो बार यही परेशानी होती है।
उन्होंने कहा कि समरहिल, बालूगंज और एमआई रूम्स की सवारियां इसी बस में सफर करती हैं। बस अगर अपने रूट पर नहीं आती तो इससे काफी लोग परेशान होते हैं इसलिए एचआरटीसी को इस रूट के लिए नई बस देनी चाहिए।