शिमला। बीती रात एक बार फिर हिमाचल के लिए काली रात साबित हुई। प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। इन हादसों में भयंकर तबाही की सूचना सामने आ रही है।
अलग अलग जिलों में हुए हादसों में कई लोग लापता हो गए हैं। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार 2 लोगों की मृत्यु हुई है और करीब 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं। शिमला, कुल्लू और मंडी जिला में बादल फटे हैं।
रामपुर के समेज गांव में खड्ड में बादल फटा है। इससे समेज गांव के कई घर, गेस्ट हाउस और एक बिजली परियोजना का पावर हाउस पानी में बह गए हैं। अभी तक 36 लोगों के लापता होने का समाचार मिला है।
शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं।
रामपुर में लापता लोगों की नाम यह हैं :
मंडी की चौहारघाटी में भूस्खलन हुआ है। इस हादसे की चपेट में तीन मकान आ गए। इस घटना में 2 लोगों की मृत्यु हुई है, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है वहीं 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
वहीं कुल्लू जिला के बागीपुल में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। यहां 6 लोगों के लापता होने की सूचना है। पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से मलाणा 1 पावर प्रोजेक्ट का डैम क्षतिग्रस्त हो गया है।
मंडी जिले में 35 लोग सुरक्षित बचाए गए हैं। बादल फटने की घटना के बाद मंडी के पधर के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान आज डीसी के आदेश पर बंद कर दिए गए हैं। कुल्लू में भी सभी शिक्षण संस्थान 2 अगस्त के लिए बंद कर दिए गए हैं।
इन घटनाओं को देखते हुए सीएम सुक्खू ने सुबह आपातकालीन बैठक बुलाई और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
सीएम स्वयं कर रहे राहत और बचाव कार्यों की निगरानी
सीएम ने कहा कि शिमला के रामपुर, मंडी में पधर और कुल्लू के निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोग लापता हुए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होम गार्ड और दमकल की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों के संपर्क में हैं और राहत व बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
अमित शाह ने की सीएम से बात, बचाव कार्यों में हर मदद का दिया आश्वासन
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फ़ोन पर बात कर राज्य में बादल फटने से हुए उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली।
गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए NDRF की तैनाती सहित केन्द्र सरकार की तरफ़ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
जे पी नड्डा ने सीएम सुक्खू से की बात
केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने लगातार हो रही प्राकृतिक आपदाओं के संदर्भ में राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर विस्तृत बात कर जानकारी प्राप्त की और प्रधानमंत्री मोदी की सरकार की तरफ से हरसंभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल और भाजपा कार्यकताओं से इस संकटपूर्ण समय में प्रदेशवासियों को मदद पहुंचाने की भी अपील की।