शिमला। हिमाचल में हिम कियर और आयुष्मान योजना के बंद करने के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल ने पलटवार किया है और लोगों को भटकाने की कोशिश न करने की नसीहत दी है।
धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में हिम केयर और आयुष्मान की सुविधा निरंतर लोगों को मिलेगी, इसमें आने वाले समय में और सुधार किया जाएगा।
वहीं उन्होंने कहा कि हिमाचल की वित्तीय स्थिति अभी बिल्कुल ठीक नहीं है। पूर्व की सरकार ने प्रदेश पर वित्तीय भार डाला है।
बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सरकार पर आरोप लगाया था कि हिमकेयर बंद कर दी गयी है। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल विपक्ष पर हमलावर होते हुए बोले कि हिमाचल की जनता को हिम केयर और आयुष्मान जैसी अन्य सुविधाओं का लाभ भविष्य में मिलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि इसमें और अधिक सुधार किया जा सके जिसके लिए वह दिल्ली में भी इस मसले को लेकर गए थे और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया से मिले और इस पर विस्तार से चर्चा भी हुई।
वहीं कर्ज पर शांडिल ने कहा कि विपक्ष ने 75 हजार करोड़ से ऊपर का कर्ज़ वर्तमान सरकार के ऊपर लाद दिया है जिससे वर्तमान सरकार को उभरने में समय लगेगा।
सरकार की आर्थिक स्थिति अभी बहुत खराब चल रही है पर विपक्ष हिमाचल की जनता को बरगलाने का काम कर रहा है ओर अनाप-शनाप बयानबाजी करके प्रदेश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
विधायक निधि पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाने पर शांडिल बोले अभी आगामी आने वाले दिनों में विधानसभा का बजट सत्र होना है, किसी भी विधायक निधि को नहीं रोका जाएगा और हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम सरकार भविष्य में करेगी।