राज्यपाल के अभिभाषण से प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू, विपक्ष ने किया हंगामा

Spread with love

शिमला। हिमाचल प्रदेश की तेरहवीं विधान सभा का ग्यारहवां सत्र आज राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ आरम्भ हो गया। यह बजट सत्र 20 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी। 5 मार्च व 19 मार्च के दो दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किये गये है। 6 मार्च को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर वित्तीय ‍वर्ष 2021-2022 के लिए बजट अनुमानों को प्रस्तुत करेंगे।

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बजट भाषण पूरा पड़ा जाना चाहिए। उन्होंने भाषण को झूठ का पुलिंदा बताया। उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतें कहाँ पहुंच गई हैं।

कांग्रेस के सदस्यों ने भाषण के दौरान नारेबाजी शुरू कर दी।

सत्ता पक्ष की ओर से भी इसका जवाब दिया गया।

इस सत्र में सदस्यों अभी तक कुल 650 तांराकित प्रश्नों की सूचनायें प्राप्त हुई है जिसमें 426 Online व 224 Offline प्राप्त हुए हैं जबकि 230 अतांराकित प्रश्नों की सूचनायें प्राप्त हुई हैं जिनमें 117 online व 113 offline प्राप्त हुई हैं।

इनमें से अधिकतर प्रश्न नियमानुसार सरकार को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित किये गए है। इसके अलावा सदस्यों से नियम-101 के अर्न्तगत चार सूचनायें तथा नियम-130 के अर्न्तगत दो सूचनाएं प्राप्त हुई है जिन्हें सरकार को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिया गया है।

प्रश्नों से सम्बन्धित जो सूचनाएं सदस्यों से प्राप्त हुई है वह मुख्यत: बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी, सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वीकृत सड़कों की DPR’s, प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों इत्यादि का उन्नयन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पद्पूर्ति, पर्यटन, उद्यान, पेयजल की आपूर्ति, युवाओं में बढ़ते नशे के प्रयोग की रोकथाम, बढ़ते अपराधिक मामलों व सौर ऊर्जा तथा परिवहन व्यवस्था पर आधारित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: