शिमला। हिमाचल में एक बार फिर चुनावी बिगुल बजने वाला है। तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने देश के सात राज्यों के 13 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों की घोषणा कर दी है। इसमें हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र भी सम्मिलित हैं।
प्रदेश में कांगड़ा के देहरा, हमीरपुर और सोलन के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होंगे। इन तीन जगहों पर 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को नतीजे आएंगे।
इसके साथ ही तीन जिलों कांगड़ा, सोलन और हमीरपुर में आचार संहिता लागू हो गयी है।
14 से 21 जून तक नामांकन भरे जाएंगे। 24 जून तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और 26 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
देहरा से होशियार सिंह, हमीरपुर से आशीष शर्मा और नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर ने बतौर निर्दलीय विधायक इस्तीफा दिया था और भाजपा जॉइन कर ली थी। अभी 3 जून को ही विधानसभा अध्यक्ष ने इनके इस्तीफे मंजूर किए थे।