शिमला। प्रदेश में कल से कोरोना कर्फ्यू में पाबंदियां बढ़ने जा रही हैं। 10 मई से प्रदेश में दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा अन्य कोई दुकान नहीं खुलेगी।
दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी दिन में तीन घंटे ही खुलेंगी।
सोलन और सिरमौर जिला में दुकानें सुबह 8 से 11 बजे तक खुलेंगी।
सोलन सब्जी मंडी में सुबह पांच से दोपहर दो बजे तक ही कारोबार होगा। कर्फ्यू के बीच कामगारों को छुट्टी होने के बाद आधा घंटे की पैदल जाने की छूट होगी।
कांगड़ा में सुबह आठ से 11 बजे तक जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। घर से एक ही व्यक्ति को इस दौरान निकलने की अनुमति होगी।
ऊना, बिलासपुर व हमीरपुर जिले में भी सुबह आठ से 11 बजे तक जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी।
मंडी में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक जरूरी सामान की दुकानें खुलेंगी। निर्माण कार्य जारी रहेंगे।
जिला शिमला,कुल्लू और चम्बा में भी सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक जरूरी सामान की दुकानें खुलेंगी।
किन्नौर जिला में सुबह 9 से 12 बजे तक और लाहौल स्पीति में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक का समय निश्चित किया गया है ।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान आपातकालीन स्थिति में ही निजी वाहन चल सकेंगे। बस सेवा भी बंद रहेगी।