हिमाचल की सरकार को सपने में भी नहीं तोड़ सकते भाजपा के नेता, हकीकत में तो उंगली लगाना भी दूर : मुकेश अग्निहोत्री

Spread with love

शिमला। हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के हिमाचल दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देवभूमि में हर प्रचारक का स्वागत है।

उन्होंने कहा कि लेकिन देवभूमि की मर्यादाओं को भाजपा के नेतृत्व को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि देवभूमि में देश का बड़ा नेतृत्व जो सरकार में रहा है और इस चुनाव के बाद जिसकी विदाई होने वाली है जिसके 400 पार के नारे की हवा निकल गई है, जिनको खुद सरकार में आने के लाले पड़ गए हैं, वह नेतृत्व अगर हिमाचल में आकर सरकार तोड़ने की बात करे तो यह हिमाचल वासी सहन नहीं करेंगे।

जनमत का अपमान नहीं होने देंगे, अहंकार को चकनाचूर हिमाचल की जनता करेगी, बेइमानो व धोखेबाजों व गद्दारों को सजा देगी।

मुकेश ने कहा कि हिमाचल की सरकार को सपने में भी भाजपा के नेता तोड़ नहीं सकते, हकीकत में तो सरकार को उंगली लगाना भी दूर है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि जिस प्रकार से हिमाचल के भाजपा के नेताओं का मैथमेटिक्स कमजोर है, उसी प्रकार राष्ट्रीय नेताओं का भी मैथमेटिक्स कमजोर हो गया है।

उन्होंने कहा कि उपचुनाव की 6 सीट कांग्रेस अच्छे मार्जिन से जीत रही है और यदि मान लें, 6 सीट बीजेपी जीत जाए तब भी अंकगणित कांग्रेस के पक्ष में है, तब भी सरकार नहीं जाती। उन्होंने कहा कि यह सरकार तो 4 जून के बाद फेविकोल के जोड़ की तरह मजबूत हो जाएगी, लेकिन भाजपा के नेताओं की नींद उड़ जाएगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को नींद नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता नींद उड़ा रही है उपचुनाव तो भाजपा हार रही हैं, लोकसभा चुनाव में भी जनता ने भाजपा को अलविदा करने का मूड बना लिया है।

उन्होंने कहा कि हम सम्मान करते हैं इसलिए चुप रहते हैं हमारा काम विकास करना है, हमारा काम इमानदारी से काम करना है, लेकिन इस चुप्पी को कमजोरी भाजपा के नेतृत्व को नहीं समझना चाहिए।

उन्होंने ओपन चैलेंज दिया कि केंद्र की सरकार हिमाचल में आपदा में खर्च की गई राशि, पीड़ितों को दिए गए मुआवजे की जांच करें, तय समय में जांच करें ,बड़ी से बड़ी एजेंसी से जांच करवाई जाए, 1 का गबन या हेरा फेरी नहीं मिलेगी।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के नेता गारंटीयों पर बोलकर गए हैं। उन्होंने कहा कि नौकरियां देना शुरू कर दिया गया है, इंग्लिश मीडियम स्कूल बनने शुरू हो गए हैं, स्टार्टअप योजना को शुरू कर दिया गया है, कर्मचारियों को पेंशन दे दी गई है, महिलाओं को 1500 देने का वायदा पूरा कर दिया गया है।

लाहौल स्पीति में 1500 महिलाओं को मिल गए हैं और जून महीने में 2 महीने के पैसे पूरे हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के खाते में आ जाएंगे। महिलाएं फॉर्म भर के कल्याण विभाग के कार्यालय में औपचारिकताएं पूरी करें, जिस-जिस की औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी, उनको हर महीने 1500 मिलते रहेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 300 यूनिट बिजली फ्री हम देंगे। वायदे पूरे करेंगे। भाजपा इसकी चिंता ना करें ।

काले धन,15 लाख, 2 करोड़ नौकरी, मंहगाई पर जवाब दे भाजपा

मुकेश ने कहा कि भाजपा का नेतृत्व तो यह बताए कि 15 लाख क्यों नहीं आए? काले धन का क्या हुआ ? 2 करोड़ रोजगार का क्या हुआ? पेट्रोल पिछले 4 सालों से 100 के आसपास क्यों है ? डीजल 80 के आसपास क्यों है ?

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता तो यह बताएं कि रसोई गैस का सिलेंडर सस्ता क्यों नहीं हुआ ? उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता यह बताएं कि इलेक्शन बांड मे किस-किस से पैसे लिए?

राहुल व प्रियंका फोबिया से ग्रस्त भाजपा नेतृत्व

अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के नेता कांग्रेस के नेतृत्व में राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के धुआंधार प्रचार से परेशान हो गए हैं, सवालों के जवाब दे नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा की हालत तो यह है कि प्रधानमंत्री अपने ही मित्रों के पैसों को चोरी का पैसा बताने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी व प्रियंका गांधी कांग्रेस के योद्धा की तरह मैदान में है, जो हर संघर्ष कर रहे हैं, जनता के लिए देश के संविधान को बचाने के लिए देश के कानून को बचाने के लिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कांग्रेस को सफलता मिलेगी।

राम मंदिर का जशन हमने बनाया छुट्टी भी पूरे दिन की की

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राम मंदिर की बात भाजपा के नेता करके गए हैं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को पूरे दिन की छुट्टी हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार में की। मुख्यमंत्री ने सरकारी आवास को सजाया, हमने अपने आवास को सजाया, धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया, कांग्रेस के हर नेता ने कार्यक्रमों में भाग लिया।

उन्होंने कहा कि उसके बावजूद केवल राजनीति के लिए वोट के लिए कांग्रेस को राम मंदिर विरोधी कह रहे हैं भाजपा के नेता। उन्होंने कहा कि हमारे तो मंडी के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह प्राण प्रतिष्ठा की कार्यक्रम में उपस्थित हुए, सभी लोग राम मंदिर के दर्शन करने जाएंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता जाति, धर्म, आरक्षण के नाम पर झूठ बोल रहे हैं। उससे साफ है कि उनकी जमीन हिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: