शिमला। प्रदेश जबरदस्त शीतलहर की चपेट में है।हिमाचल की पहाड़ियों ने एक बार फिर सफेद चादर ओढ़ ली है।
प्रदेश की राजधानी शिमला में रात से ही रुक-रुक बर्फबारी जारी है। तापमान में भारी गिरावट हुई है। लोगों को आवाजाही और रोजमर्रा के कामों को निपटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में भी बर्फबारी के दौर जारी हैं।
शिमला से ऊपरी क्षेत्रों को जोड़ने वाले अधिकतर रास्ते बंद पड़ गए हैं।
कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गयी है।