शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें एक फोन आया है कि प्रदेश का एक लड़का अफगानिस्तान में फंसा हुआ है।
ऐसे में उन्होंने उसकी जानकारी मांगी लिखित तौर पर मांगी है ताकि दूतावास को इसके बारे में सूचित कर वापिस लाया जा सके।
वहीं उन्होंने कहा कि देश के कुछ लोग वहां पर फंसे हुए थे, उन्हें सुरक्षित बचा कर देश लेकर आ चुके हैं।
हालांकि देश और प्रदेश के कुछ लोग वहां पर अभी भी फंसे हुए हैं और उम्मीद करते हैं कि वह सुरक्षित होकर देश वापिस लौटेंगे।