भारत। भाजपा हिमाचल हार रही है और यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मान चुके हैं। यही बता रहा है डेरे के चक्कर लगाना और बागियों को धमकाना।
यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी का। आज एआईसीसी मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा देश छोड़ कर प्रधानमंत्री बागियों को संभालने में लगे हुए हैं। उन्होंने पूछा कि गिरती अर्थव्यवस्था को संभालने कौन आएगा।
उन्होंने कहा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री हिमाचल के एक बागी उम्मीदवार से बात कर रहे हैं।
सिंघवी ने कहा कि इसके पांच पहलू हैं।
पहला यह कि देश का क्या हाल होगा जब प्रधानमंत्री इस तरह के कामों में लगे हैं।
दूसरा यह कि सरकार के लिए सुशासन नहीं बल्कि चुनावी प्रचार और चुनावी काम ही ज्यादा प्यारा है।
तीसरा पहलू यह है कि प्रधानमंत्री अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि चौथा पहलू इससे स्पष्ट होता है कि बीजेपी हार के डर से घबराई और बौखलाई हुई है।
वहीं उन्होंने कहा कि पांचवा पहलू देश के लोगों को निर्णय करना है कि इतने ऊंचे पद पर बैठ कर क्या इतने स्तर पर जाना चाहिए।
मनु सिंघवी ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि उनको सत्संग में ना जा कर बिगड़ती अर्थव्यवस्था और सुशासन की तरफ ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा को डेरे, धर्म और ऐसे मुद्दे तभी याद आते हैं जब वोट कम पड़ रहे होते हैं।