शिमला। जिला सिरमौर के गिरी पार इलाके के हाटी समुदाय ने जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में रविवार को राजधानी शिमला में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का आयोजन भाटी विकास मंच द्वारा किया गया। बैठक में मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा ,सलाहकार रमेश सिंगटा, महासचिव जी एस तोमर की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सैकड़ों गिरी पार क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिमला में जल्द महाकुंबली का आयोजन किया जाएगा।
मंच के सलाहकार रमेश सिंगटा ने कहा कि गिरी पार क्षेत्र के लोग काफी लंबे से समय से मांग कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया था कि हाटी समुदाय को जनजातीय क्षेत्रं करने के लिए केंद्र सरकार से बात की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि जून महीने तक वह इंतज़ार करेंगे, उसके बाद यदि उनकी मांग नही मानी जाती हैं तो वह उत्तराखण्ड में शामिल हो जाएंगे।