हारमनी ऑफ द पाइंस गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में देंगे प्रस्तुति

Spread with love

शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा हारमनी ऑफ द पाइंस गोवा में 20 से 28 नवंबर तक चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी में अपनी दमदार प्रस्तुति देंगे।

गौरतलब है कि यह हिंदुस्तान का पहला ऐसा बैंड है जिसको इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में प्रस्तुति के लिए चुना गया है। इंस्पेक्टर विजय कुमार की अगुवाई वाली टीम 26 तारीख को गोवा रवाना होगी।

बैंड ने हमेशा पूरे देश व हिमाचलवासियों को खुशी देने के साथ साथ गौरवान्वित करने का काम किया है।

इन्स्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि बैंड का नया गाना तिरंगा, जो कि लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के बैनर के तले मुम्बई में रिकॉर्ड हुआ है, को भी इस फेस्टिवल में प्रस्तुति के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

इस गाने कोकेवल्या शाह द्वारा लिखा गया है व गुरु शर्मा द्वारा कंपोज़ किया गया है। तिरंगा गाने के डायरेक्टर राजीव जाम्बवाल हैं जो पालमपुर से संबंध रखते हैं।

इंसेक्टर विजय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डीजीपी, सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ प्रदेशवासियों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: