हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस स्पेशल ट्रेन में 1504 श्रद्धालु बैठकर अयोध्या पहुंचे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरिद्वार से अयोध्या के मध्य आस्था स्पेशल ट्रेन के संचालन की शुभकामनाएं देते हुए ट्रेन के संचालन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्पेशल ट्रेन से उत्तराखंड के हरिद्वार, ऋषिकेश तथा देहरादून कुमाऊं सहित गढ़वाल क्षेत्र के सभी राम भक्त श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए हम सभी ने बहुत संघर्ष किया है। इसका प्रतिफल हमें प्रधानमंत्री की नेतृत्व वाली सरकार में मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर के आंदोलन में अर्पण भी था तथा तर्पण भी था, संकल्प भी था और संघर्ष भी था।
उन्होंने कहा कि जिनमें त्याग और बलिदान से संघर्ष से वर्षों पुराना सपन साकार हुआ है। उनकी तपस्या राम मंदिर में नीवं की भांति जुड़ी हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने भगवान भास्कर के सानिध्य में सरयू नदी के किनारे एक श्रावणी अध्याय रचा है। अब सदियों का इंतजार समाप्त हो चुका है और हर कोई भगवान राम के दर्शन करने के लिए जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह हरिद्वार स्टेशन पर जा रहे थे तो राम भक्तों के चेहरे पर जो भाव दिख रहा था, उन शब्दों को बयां करने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं है।
सभी राम भक्त वर्षों पुराने सपने को पूरा होते हुए देखने के लिए भगवान रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राम मंदिर हमारी संस्कृति का एक आधुनिक प्रतीक बनेगा और हमारी राष्ट्रीय भावना का भी प्रतीक बनेगा। साथ ही यह मंदिर करोड़ों करोड़ों लोगों की संकल्प शक्ति का भी प्रतीक बनेगा।
उन्होंने कहा कि यह हमारे आने वाली पीढ़ी की आस्था तथा श्रद्धा का प्रतीक बनेगा और हमेशा संकल्प की प्रेरणा देता रहेगा।