शिमला। लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोक निर्माण के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। विभाग जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य करेगा।
केंद्र सरकार ने प्रदेश में 69 नेशनल हाइवे स्वीकृत किए हैं जिसमें अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है। इसको लेकर बजट के प्रावधान के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात की जाएगी।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 69 नेशनल हाईवे में अभी तक केंद्र से एक भी पैसे के बजट का प्रावधान नहीं किया गया है। कुछ की डीपीआर बनाकर केंद्र की स्वीकृति के लिए भेजी गई है जिसकी अभी तक मंजूरी नहीं मिली है जबकि अन्य की डीपीआर बनना बाकी है।
उन्होंने कहा कि वे बहुत जल्द केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर नेशनल हाईवे के लिए बजट प्रावधान करने की मांग करेंगे।