गोभी लेकर जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

Spread with love

नेरवा, नोबिता सूद। चौपाल विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल कुपवी के धारचांदना से गोभी लेकर देहरादून जा रहे किसानों की गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने से उसमें सवार एक युवक की मौत जबकि तीन अन्य लोगों के घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात एक बोलेरो कैम्पर HP08A2899 कुपवी के धार चांदना से गोभी लेकर देहरादून जा रही थी की अचानक सोमवार सुबह क़रीब 3 बजे प्रेम नगर के समीप सामने से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

हादसा इतना डरावना था कि चंद सेकंड में ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और एक युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उत्तराखंड पुलिस द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से देहरादून अस्पताल पहुँचाया गया जहां पर तीनों घायल व्यक्तियों का उपचार चल रहा है।

उधर, धारचांदना गाँव के समाजसेवी और स्थानीय निवासी बिट्टू राणा ने दुर्घटना पर दुःख प्रकट करते हुए जानकारी दी है की इस हादसे में मनोज पुत्र कर्म सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी गाँव शराड़ (धारचांदना) तहसील कुपवी, ज़िला शिमला की मौक़े पर ही मौत हो गई है जबकि रेलू राम पुत्र मेलटू राम उम्र 47 वर्ष एवं गोपी चंद पुत्र कुंबिया राम उम्र 34 वर्ष उपरोक्त दौनों निवासी धार गाँव (धारचांदना) और दलवीर समटा पुत्र बद्री राम उम्र 27 वर्ष निवासी गाँव शराड़ (धारचांदना) तहसील कुपवी ज़िला शिमला घायल हो गए है।

हादसे की सूचना मिलने के बाद धारचांदना इलाक़े से मृतक और घायलों के परिजनों सहित स्थानीय लोग सोमवार सुबह ही देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। फ़िलहाल तीनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे की खबर से समूचे धारचांदना इलाक़े में शौक़ की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: