घर में चाहते हैं सुख-सम्पत्ति तो करें यह उपाय

Spread with love

आज का हिन्दू पंचांग

दिनांक – 24 फरवरी 2022

दिन – गुरुवार

विक्रम संवत – 2078

शक संवत -1943

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत ऋतु

मास – फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार- माघ)

पक्ष – कृष्ण

तिथि – अष्टमी शाम 03:03 तक तत्पश्चात नवमी

नक्षत्र – अनुराधा दोपहर 01:31 तक तत्पश्चात जेष्ठा

योग – हर्षण 25 फरवरी रात्रि 02:59 तक तत्पश्चात वज्र

राहुकाल – दोपहर 02:19 से शाम 03:46 तक

सूर्योदय – 07:04

सूर्यास्त – 18:39

दिशाशूल – पश्चिम दिशा में

विशेष –

अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

घर में सुख-सम्पत्ति लाने के लिए

गाय के दूध के दही में थोडा जौ और तिल मिला दें। फिर उससे रगड़-रगड़कर ॐ लक्ष्मीनारायणाय नम: ॐ लक्ष्मीनारायणाय नम:, ” जप करके स्नान करें।

श्रद्धा -भक्ति बढ़ाने हेतु

गीता के १२ वें अध्याय का दूसरा (२) और बीसवां (२०) श्लोक, केवल दो श्लोक का पाठ करके, भगवद गीता हाथ में रख कर..हम शुभ संकल्प करें कि ” हे भगवन !

आप ने ये दो श्लोकों में जो परम श्रद्धा की बात बताई है वो हमारी हमारे गुरु चरणों में हो जाये ” तो वो वचन भगवान के हैं।

भगवान सत्स्वरूप हैं तो उनके वचन भी सत है और हम उन वचनों का पाठ करके संकल्प करें तो जो सचमुच अपने गुरु में श्रद्धा भक्ति बढ़ाना चाहते हैं उनका संकल्प भी ऐसा ही हो जाएगा।

उम्र बढाने हेतु

स्कन्द पुराण में आया है कि भोजन करते समय ५ अंग धोकर जो भोजन करता है उसकी उम्र १०० साल की होती है। उसकी आयु बढ़ती है। ५ अंग- २ हाथ, २ पैर और मुंह धोकर भोजन करने बैठें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: