शिमला। हिमाचल प्रदेश के युवा लोकगायक गौरव कोंडल और रंजना ठाकुर का खूबसूरत नया गाना घुमकुए नाटी यूट्यूब पर रिलीज हो गया है।
आपको बता दें कि गौरव व रंजना ठाकुर के इस खूबसूरत नए गाने में म्यूजिक विमल नेगी ने दिया है और इस गाने का निर्देशन मनीष चौहान ने किया है।
रंजना ठाकुर के नए गाने को पूरा सुनने के लिए उनके यूट्यूब चैनल रंजना ठाकुर म्यूजिक पर जाएं।
गौरव कौंडल व रंजना ठाकुर के खूबसूरत गाने की एक छोटी सी झलक देखें।