करनाल। गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एनडीआरआई के खेल मैदान में रिहर्सल का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस, स्काउटस, स्कूलों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए और हरियाणवी नृत्य का प्रदर्शन किया।
इस दौरान एसडीएम करनाल गौरव कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर उनके साथ शुगर मिल की एमडी अदिति तथा जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
एसडीएम ने पुलिस विभाग द्वारा आयोजित परेड, भारत स्काउटस का प्रदर्शन, एनसीसी के लड़के व लड़कियों द्वारा किए भव्य आयोजन का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी को निर्देश दिए कि बच्चों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए प्रस्तुति का निरीक्षण करें।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है और बच्चों की प्रस्तुति तथा राष्ट्रीय गान का गायन भी इस पर्व की महत्वत्ता के अनुसार किया जाए। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न अधिकारियों के साथ अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर हरियाणा पुलिस की महिला एवं पुरूष, एनसीसी आर्मी विंग की महिला एवं पुरूष, एनसीसी एयर विंग की महिला एवं पुरूष तथा होम गार्ड की टुकडिय़ों ने जमकर परेड का अभ्यास किया।
इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड, जीएसएस पब्लिक स्कूल, गिरीश पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किए तथा दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, पार्थ पब्लिक स्कूल, डीएवी पुलिस लाईन पब्लिक स्कूल ने भी अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।