गंभीर बीमारी से पीड़ित जगदीश चंद को केकेसी प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने दी आर्थिक सहायता

Spread with love

शिमला। असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) हिमाचल प्रदेश के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने भोरंज विधानसभा से टिक्कर खतरियां निवासी जगदीश चंद को आर्थिक सहायता प्रदान कर एक संवेदनशील और मानवीय पहल की मिसाल पेश की है।

जगदीश चंद, जो कि गेंग्रीन बीमारी से पीड़ित होकर अपनी एक टांग गंवा चुके हैं, अत्यंत कठिन आर्थिक परिस्थिति में जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

उनकी स्थिति की जानकारी मिलने पर राणा व्यक्तिगत रूप से उनसे मिले और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की ताकि उनका इलाज व जीवनयापन सुचारू रूप से हो सके।

राणा ने कहा, “असंगठित क्षेत्र के मज़दूर वर्ग समाज के सबसे कमजोर वर्गों में आते हैं। ऐसे लोगों की मदद करना हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व है और हम हमेशा पीड़ित व जरूरतमंद श्रमिकों के साथ खड़ा रहेगे।”

उन्होंने प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं से भी अपील की कि वे जगदीश चंद जैसे जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आगे आएं, जिससे वे एक बेहतर जीवन जी सकें।

केकेसी प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा की इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया।

इस मौके पर केकेसी ब्लॉक महासचिव विजय कतना, युवा कांग्रेस से अमित ठाकुर, अभिषेक सोनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: