फतेहपुर। फतेहपुर में कांग्रेस की ओर से उपचुनाव की फिल्डिंग जमाए स्टार कैंपेनर राजेंद्र राणा ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने सभी क्षेत्र घूमे हैं। हर क्षेत्र में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी में बीजेपी सरकार की कारगुजारी के प्रति गहरा आक्रोश है।
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा, प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी व पंजाब सरकार में उद्योग मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली, दसूहा के विधायक अरुण मिक्की डोगरा, जम्मू कांग्रेस के दिग्गज नेता व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से नियुक्त प्रभारी बलवीर सिंह ठाकुर सहित अनेक दिग्गज नेताओं के टोले के साथ फतेहपुर में विरोधी पक्ष को लगातार देकर धुंआ अपना धुंआधार प्रचार जारी रखे हुए हैं।
राणा ने कहा कि बीजेपी की सत्ता व सरकार की साजिश के चलते देश में फिर से न्यू ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना का बड़ा षडय़ंत्र सत्ता के दम पर चल रहा है जिसको अब आम आदमी को समझना होगा। धीरे-धीरे लगातार देश को बेचने की साजिशें एक गहरे षडय़ंत्र के तहत चल रही हैं।
राणा ने कहा कि अगर देश व लोकतंत्र के साथ प्रजातंत्र को बचाना है तो हर आम और खास को सामने आना होगा। बीजेपी सरकार को खदेडऩे का इससे बेहतर मौका दूसरा नहीं होगा। इसलिए एक-एक मत अताताई बीजेपी के खिलाफ देना जरूरी है।
उन्होंने जनसभा से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या उन्होंने अपने जीवन में सत्ता की ऐसी अति व मनमानी देखी है। राणा ने कहा कि अगर आप सब ऐसी अति व मनमानी से इन्कार कर रहे हैं तो अताताई बीजेपी को खदेडऩे के लिए प्रदेश के बच्चे-बच्चे को कांग्रेस पार्टी का सहयोग करना होगा।
राजेंद्र राणा फतेहपुर के नगोह, नंगल, सुनहरा, खगयाल आदि क्षेत्रों में अपने अक्रामक प्रचार को लेकर दिन भर सक्रिय रहे। राणा ने कहा कि फतेहपुर में बीजेपी ही बीजेपी के प्रत्याशी को ज्वाली पार करने की सौगंध खा चुकी है। ऐसे में भवानी सिंह की जीत सहज व स्वाभाविक है।