शिमला। प्रदेश में आपदा का दौर चल रहा है। ऐसे में फेक मैसेज भी चर्चा में हैं।
ऐसा ही एक फेक मैसेज आज सोशल मीडिया में सर्कुलेशन में है जिसमें कहा जा रहा है कि कल यानी 17 अगस्त को प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
यह सर्कुलर सचिव शिक्षा अभिषेक जैन की तरफ से जारी दिखाया गया है।
जॉइंट सेक्रेटरी शिक्षा सुनील वर्मा ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
संबंधित जिलों के उपायुक्त ही शिक्षण संस्थानों के सम्बंध में आदेश जारी करेंगे।
वहीं फेक मैसेज फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाई की भी बात शिक्षा सचिव ने की है।