शिमला। जिला के ठियोग में तेज धार हथियार से हमला कर एक 52 वर्षीय व्यक्ति को दो युवकों ने मौत के घाट उतार दिया।
डीएसपी ठियोग लखवीर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार रमेश गाजटा पुत्र रंगिया राम गांव कलगांव देहा उम्र 52 साल पर तेज़ धार से हमला कर दो युवकों ने मौत के घाट उतार दिया।
मामला परसों का बताया गया है। जब देर रात तक भी रमेश गाजटा अपने घर नही पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में सुदेश पुत्र रमेश गाजटा ने बताया कि जब वह घर पर थे तो उनकी माँ रामेश्वरी देवी ने बताया कि किसी ने कलगांव बस स्टैंड के पास उसके पिता की हत्या कर दी है।
जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि किसी ने उनकी गर्दन पर वार कर दिया था जिस कारण उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने रमेश की लाश लहूलुहान हालात में देखी, जिसके बाद रात करीब एक बजकर 51 मिनट पर इसकी सूचना देहा पुलिस थाना को दी गयी।
मौके पर गई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। सुबह 3 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए शिमला के आईजीएमसी भेज दिया गया।
वहीं पुलिस ने इस मामले को हत्या के मामले में दर्ज किया है और मामले में एक गिरफ्तारी भी कर ली है।
डीएसपी लखवीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य की तलाश जारी है।
डीएसपी ने बताया कि दूसरे आरोपी को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।