हिमाचल में फिर डराने लगा कोरोना, 1196 पहुंचे एक्टिव मामले

Spread with love

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में एक्टिव मामलों को संख्या 1196 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेशों के तहत सैंपलिंग बढ़ाने के बाद कोरोना के केस भी बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले कल प्रदेश से कुल 5249 लोगों के सैंपल लिए गए और 354 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।

जिला मंडी में सबसे अधिक 75 केस सामने आए हैं। वहां 2 मरीज ठीक हुए हैं और कुल एक्टिव मामले 248 हैं।

जिला कांगड़ा से 67 मामले रिपोर्ट हुए हैं। जिला में कोई भी व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ नहीं हुआ। प्रदेश में सबसे ज्यादा 270 एक्टिव मामले इसी जिला में हैं।

हमीरपुर में 58 मामले आये हैं और 6 लोग ठीक भी हुए हैं। इस समय जिला में 141 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

शिमला जिला से 43 मामले सामने आये हैं। सबसे ज्यादा 15 लोग यहां स्वस्थ भी हुए हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 161 है।

बिलासपुर से 37 नए केस रिपोर्ट किये गए हैं। दो मरीज ठीक हुए हैं और एक्टिव मामलों की संख्या 112 है।

कुल्लू से भी 22 कोरोना के मामले सामने आए हैं। 2 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 64 एक्टिव केसेस हैं।

सोलन से 18 नए कोरोना मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। 1 व्यक्ति स्वस्थ हुआ है जबकि एक्टिव मामले 84 हैं।

चम्बा में 15 नए मामले, 1 व्यक्ति स्वस्थ और 47 एक्टिव मामले हैं।

सिरमौर में 14 नए मामले सामने आए हैं। वहां कोई भी व्यक्ति ठीक नहीं हुआ है। 39 लोग अभी भी उपचाराधीन हैं।

ऊना जिला में 3 नए मामले रिपोर्ट किये गए हैं। कोई भी मरीज स्वस्थ नहीं हुआ और एक्टिव मामलों की संख्या 9 है।

जिला किन्नौर में 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 1 व्यक्ति ठीक हुआ है और 12 लोग अभी भी इस रोग से पीड़ित हैं।

लाहौल स्पीति में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। वहां एक व्यक्ति इस बीमारी से ठीक हुआ है और एक्टिव मामलों की संख्या 9 है।

प्रदेश में आज तक कोरोना के कुल 314613 केस रिपोर्ट हुए हैं। अभी तक कुल 309200 लोग स्वस्थ हुए हैं और 4196 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अभी 1196 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से कोरोना की सावधानियां बरतनी की अपील की है। हालांकि प्रदेश में स्थिति अभी नियंत्रण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: