शिमला। एचपीपीएस अफसर डॉ शिव कुमार को एसपी मुख्यमंत्री सिक्योरिटी लगाया गया है।
वह वर्तमान में कमांडेंट होम गार्ड्स सोलन के पद पर तैनात थे। डॉ शिव इस पद का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालते रहेंगे।
वहीं तत्कालीन एएसपी सीएम सिक्योरिटी बृजेश सूद को पीएचक्यू रिपोर्ट करने को कहा गया है। उनकी तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
इसके साथ ही सरकार ने दो एचपीपीएस ऑफिसर्स के तबादले आदेश भी जारी किए हैं।