प्रदेश में मतगणना का काम शुरू, दोपहर तक नतीजे आने का अनुमान

Spread with love

हिमचलम मंडी लोकसभा क्षेत्र तथा फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उप-निर्वाचन के लिए मतगणना का काम शुरू हो गया है।

मंडी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए हुए मतदान में कुल 12 लाख 86 हज़ार 382 वोटरों में से 7 लाख 35 हज़ार 401 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। लगभग 57.73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कांगड़ा जिला के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उप-निर्वाचन में 85 हज़ार 686 मतदाताओं में से 56616 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। मतदान प्रतिशतता लगभग 66.20 प्रतिशत रही।

सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र में उप-निर्वाचन में 91 हज़ार 884 मतदाताओं में से 59 हज़ार 874 वोटरों ने वोट दिया। अर्की में लगभग 64.97 प्रतिशत मत पड़े।

शिमला जिला के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उप-निर्वाचन के दौरान 70 हज़ार 792 में से 55 हज़ार 717 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है, जो लगभग 78.75 फ़ीसदी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: