जयपुर। डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित एलआईसी द्वारा प्रायोजित कैसी हो बच्चों की सरकार अभियान में श्री गंगानगर की हिमांशु ने अपनी वीडियो एंट्री भेजी।
इस वीडियो में उन्होंने बताया कि अगर वह राजस्थान की मुख्यमंत्री बनती हैं तो वह उद्योग विकास हेतु योजनाएं विकसित करेंगी। इन योजनाओं के तहत बड़े और लघु उद्योग दोनों को फायदे दिए जाएंगे। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री बनने पर बिजली आपूर्ति पर भी ख़ासा जोर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि यह वीडियो एंट्री एलआईसी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो अभियान के लिए भेजी गयी है। इन एंट्रीज़ के माध्यम से देश भर के बच्चे सरकार का हिस्सा बनने पर वह क्या करेंगे विषय पर अपनी बात रख रहे हैं, साथ ही बाल मुद्दे और सुझाव सरकार को बता रहे हैं।
बता दें कि इस अभियान में 8-17 साल के बच्चे ही भाग ले सकते हैं, जो 12 जून को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र का हिस्सा बनेंगे।
इस सत्र में 68 बच्चों को देश के सामने बाल मुद्दे उठाने का मौका दिया जाएगा, साथ ही यह बच्चे एक दिन के लिए शिमला विधानसभा की कमान अपने हाथ में लेंगे।