शिमला। कोविड काल में जहां अपने ही साथ छोड़ रहे हैं ऐसे में कुछ समाज सेवी लोग व संस्थाएं आगे आकर लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।
इसी सोच के साथ धर्माथर्म संस्था भी एक है जो सामाजिक कार्यों में जुटी हुई है। धर्माथर्म संस्था ने रविवार को छोटा शिमला में रक्त दान शिविर का आयोजन कर लोगों का जीवन बचाने में अपना योगदान सुनिश्चित किया।
धर्माथर्म संस्था की प्रधान डॉ निशा वर्मा ने बताया कि अस्पतालों में अक्सर खून की कमी रहती है और कई बार तो खून न मिलने से मरीज की मृत्यु भी हो जाती है जिसे देखते हुए संस्था ने रक्त दान शिविर का आयोजन किया है ताकि किसी व्यक्ति की मृत्यु खून की कमी के कारण न हो।
शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। संस्था समय समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य करती रहती है ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके।