नेरवा, नोबिता सूद। नेरवा शिमला मुख्य मार्ग पर शिह क्यार गाँव में लोग खतरे के साये में सफर कर रहे है । शिह क्यार बाजार में आदर्श स्वीट शॉप के समीप सड़क किनारे ढांक में तीन चार साल पहले एक दरार आ गई थी एवं धीरे धीरे यह दरार बड़ी होती गई ।
इस साल बरसात के दौरान पानी का रिसाव होने से यह दरार काफी बड़ी हो गई है तथा इस स्थान पर ढांक से पत्थर गिरने शुरू हो गए हैं। वीरवार को भी यहां पर एक हादसा होते होते टल गया।
इस स्थान से कुछ व्यक्ति पैदल गुजर रहे थे। इस दौरान ढांक से बड़े बड़े पत्थर सड़क पार आ गिरे। गनीमत यह रही कि राहगीरों ने पहले ही खतरे को भांप लिया था एवं उन्होंने दौड़ लगा कर आपने जान बचा ली।
इससे पूर्व भी यहां पर अक्सर ढांक से पत्थर गिरते रहते है । बीते वर्ष भी बरसात के दौरान यहां पर पत्थर गिरने से एक बाइक को नुक्सान पंहुचा था । बता दें कि यह मुख्य मार्गहै व रात दिन व्यस्त रहता है ।
चौपाल उपमण्डल की अधिकांश आबादी इस मार्ग से देश की राजधानी दिल्ली, हरिद्वार,उत्तराखंड के विकासनगर एवं जिला सिरमौर के व्यवसाइक शहर पांवटा साहिब जाती है । जुब्बल, कोटखाई व रोहड़ू भी लोग इसी मार्ग से जाते हैं।
चौपाल उपमण्डल का अधिकांश कृषि एवम बागवानी उत्पाद भी इसी मार्ग से देश की प्रमुख मंडियों को जाता है।इस सड़क पर दिन भर सैंकड़ों वाहनों के अलावा पैदल रागीरों का आवागमन लगा रहता है। ढांक में दरार आने से इसका एक हिस्सा सड़क पर गिरकर कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
ऐसा नहीं है कि लोक निर्माण विभाग को इसकी खबर नहीं है, परन्तु विभाग की अनदेखी समझ से परे है । स्थानीय लोग इस मामले को बीते दो साल से विभाग के सामने रख रहे हैं, परन्तु विभाग इसकी अनदेखी कर रहा है, जोकि कभी भी यहां से गुजरने वाले लोगों पर भारी पड़ सकती है।
अब तो लोगों ने यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि विभाग यहां पर शायद किसी हादसे का ही इंतज़ार कर रहा है ।