देश की संपत्ति को बेचने में जुटी भाजपा सरकार : अभिषेक राणा

Spread with love

हमीरपुर। सरकारी संपत्तियों बैंक तथा रेल इत्यादि की बिक्री के मामले अभी ठंडे नहीं हुए थे कि भाजपा सरकार ने पवनहंस कंपनी को भी बेचने का भी निर्णय लिया है व उसकी नीलामी का आयोजन भी किया गया जिस पर हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया अध्यक्ष व प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवा देने वाली कंपनी पवन हंस लिमिटेड (पीएचएल) का खरीदार भाजपा सरकार को मिल गया है।

सरकार ने अपनी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी 211.14 करोड़ रुपये में स्टार9 मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को बेचने की मंजूरी दे दी है।

यह पहली बार नहीं हुआ जब भाजपा इस तरह से निजी उद्योगपतियों को लाभ देने के लिए संपत्तियों की लगातार बिक्री कर रही है। सरकार ने बैंकों की कमान भी प्राइवेट कंपनियों के हाथों में दे दी और उसके साथ ही बिजली से लेकर रेल तक को उद्योगपतियों के हाथ की कठपुतली बना दिया।

अभिषेक राणा ने विडंबना भरे स्वर में कहा कि आज देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर है लेकिन भाजपा असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने पर तुली है। अपनी नाकामी छुपाने के लिए भाजपा सरकारी संपत्ति को प्राइवेट हाथों में दे रही है ताकि कल को कोई सरकार पर सवाल नहीं उठाए।

यह सरकार का कुशासन ही है जिसके चलते देश दिन प्रतिदिन कंगाल हो रहा है और गरीब मर रहा है। आने वाले समय में जब बिजली की यूनिट और बढ़ जाएगी, हवाई और परिवहन का किराया आसमान छूने लगेगा तब सिर्फ देश में निजी उद्योगपतियों की ही चलेगी जो की मनमर्जी के दाम आम जनता से वसूल लेंगे।

कांग्रेस लगातार इस निजीकरण का विरोध करती आई है और स्पष्ट आंकड़े भी सामने रखती आई है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती जोकि निंदनीय और अन्यायपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: