ददाहु में पकड़ा 11 ग्राम चिट्टा

Spread with love

शिमला/ सिरमौर। ददाहू में रेणुका जी पुलिस ने 11 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। पुलिस के अनुसार 8 मई की रात रेणुका जी पुलिस एएसआई रुपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में रात्रि गश्त के दौरान गाँव खदाल से थोड़ा पीछे मोड़ के पास पहुंचे तो सड़क पर एक पिकअप HP71A-0194 खड़ी थी।

इसमें दो व्यक्ति बैठे थे जिनके नाम बलिन्द्र सिंह व रोहित परमार बताया गया । चेकिंग करने पर गाड़ी में एक स्टील का चम्म्च जिसकी डण्डी टूटी हुई, एक इन्सुलिन डिस्पोजल सिरिंज और एक फॉयल पेपर का रोल पड़ा मिला।

इसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी गहनता से ली तो गाड़ी के डैशबोर्ड में हैरोईन/चिट्टा पाया गया जिसका वजन 11 ग्राम पाया गया।

दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21,29 के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: