शिमला। रविवार 2 जून को स्पोर्ट्स कल्चर वेलफेयर एसोसिएशन घनाहट्टी में 1984 से प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया । इस दगल में हिमाचल, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं नेपाल के प्रसिद्ध पहलवानों ने अपना दम खम दिखाया।
पिछले कुछ वर्षो में महिला पहलवान का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्पोर्ट्स कल्चरल एवं वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान हरिश्चंद्र गुप्ता ने की।
उनके साथ संगठन के सभी सदस्यों पंचायत प्रधान रेखा मानक, उप प्रधान देवेंद्र शर्मा, बृजेश शर्मा, दिव्या शर्मा, अनीता शर्मा, शारदा शर्मा, यश पाल शर्मा, ललित शर्मा, बिन्नी शर्मा, प्यार सिंह, भूपेंद्र गुप्ता, यशपाल गुप्ता, कृपाराम शर्मा और राहुल ने मुख्य अतिथि सोहनलाल पूर्व विधायक,चंद्रशेखर शर्मा एवं व्यापार मंडल घनाहट्टी के प्रधान सुरेश गुप्ता का स्वागत किया।
अमर थापा की धारा प्रवाह कमेंट्री ने इस प्रतियोगिता के आयोजन में चार चांद लगा दिए। साथ ही भूपेंद्र और ओम प्रकाश ने रैफरी का कार्य बहुत ही अच्छे से निभाया।
दंगल प्रतियोगिता में छोटी माली के विजेता सुनील दिल्ली रहे और उपविजेता चेतन सोलन रहे।
इसके अलावा बड़ी माली के विजेता जयदीप जसिया रोहतक रहे और उपविजेता कृष्ण सोनीपत रहे।