शिमला। विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर SUEZ India ने शिमला स्थित प्रसिद्ध दादा-दादी पार्क में औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है।
यह पहल SUEZ India की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) गतिविधियों का हिस्सा है, जिसके तहत न केवल पौधारोपण किया गया, बल्कि पार्क का उन्नयन और सौंदर्यीकरण भी किया गया है।
SUEZ India का यह प्रयास न सिर्फ जैव विविधता के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि शहरी वातावरण को हरा-भरा बनाने और स्थानीय लोगों को प्राकृतिक औषधीय संसाधनों से जोड़ने की दिशा में भी एक प्रभावी कदम है।
स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे और प्रयासों की उम्मीद जताई। SUEZ India का उद्देश्य पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना और सतत विकास के लिए सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।