शिमला। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने नगर निगम शिमला के चुनाव के लिए आज चयनित प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की है। सीपीएम इस चुनाव में वामपंथी पार्टियों व समान विचारधारा के लोगो के साथ मिलकर मोर्चा बनाकर इन चुनावों में जनता के समक्ष एक विकल्प पेश करेगी।
जिला सचिव संजय चौहान ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में बीजेपी की नगर निगम व सरकार के द्वारा निजीकरण, महंगाई, बेरोजगारी, बिजली, पानी, कूड़ा उठाने जैसी मूलभूत आवश्यकताओं व अन्य सेवाओ को महंगा कर जनता पर आर्थिक बोझ डालने का कार्य किया है तथा पार्टी इन जनवीरोधी नीतियों के विरुद्ध निरंतर संघर्षरत रहीं है।
नगर निगम में कांग्रेस पार्टी इन जनविरोधी नवउदारवाद की नीतियों की हिमायती बनकर बीजेपी का समर्थन करती है।
इस लिए पार्टी वैकल्पिक नीतियों को लेकर नगर निगम के अंदर व बाहर आपने संघर्ष को जारी रखेगी और इस चुनाव में जनता के सहयोग से इस संघर्ष को नगर निगम के अंदर जानता की आवाज बनकर कार्य करेगी।