जीसस एंड मैरी की सान्वी ने झटके 97 प्रतिशत, डॉक्टर बन करना चाहती है समाज की सेवा

Spread with love

शिमला। सीबीएसई की दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। शिमला में भी लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

प्रदेश में दसवीं का परिणाम 96.94 फीसदी और बारहवीं कक्षा का परिणाम 92.03 प्रतिशत रहा।

दसवीं की परीक्षा में जीसस एंड मैरी की सान्वी ने 97 प्रतिशत नंबर ला कर स्कूल और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

सान्वी ने 97 फीसदी अंक लिए हैं। सान्वी के पिता शिमला के डीन दयाल अस्पताल में चिकित्सक हैं जबकि माता एक शिक्षिका हैं।

सान्वी का सपना बड़ा हो कर चिकित्सक बनने का है। वो चिकित्सक बन कर अपने पिता की तरह समाज की सेवा करना चाहती है।

सान्वी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, शिक्षकों और भगवान को दिया है।

कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी चेल्सी स्कूलका दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बहुत बढ़िया रहा है। रागनी गुप्ता ने 99 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है।

इसके अलावा सन्ना ने 98.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

केंद्रीय विद्यालय जाखू हिल्स शिमला में प्रिया ने 94.6 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है।

चैप्सली स्कूल की गरिमा शर्मा 95 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम आई है।

सेंट थॉमस स्कूल में निरामय शर्मा ने 93.3 फीसदी अंक प्राप्त किए और स्कूल में प्रथम स्थान पाया।

तारा हॉल स्कूल में विशुद्धा सूद ने 97.8 फीसदी अंक ले कर प्रथम स्थान पाया। वहीं अनंतया कश्यप ने 96.6 प्रतिशत अंक ले कर दूसरा स्थान पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: