कांग्रेस सरकार में बहन- बेटियां असुरक्षित, गैंगवार और चिट्टा माफिया चरम पर : संजय टंडन

Spread with love

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कुशासन, माफियाराज और अराजकता के खिलाफ भाजपा का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कांग्रेस के पतन की शुरुआत है।

प्रदेश भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन ने शिमला के चौड़ा मैदान में हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज हिमाचल में जंगलराज हावी हो चुका है, बहन-बेटियां असुरक्षित हैं, गैंगवार के कारण गोलियां चल रही हैं और चिट्टा माफिया युवाओं की जिंदगियां बर्बाद कर रहा है।

संजय टंडन ने कहा कि कांग्रेस सरकार महिला विरोधी सरकार साबित हो चुकी है। देवभूमि की माताओं-बहनों से किए गए सभी वादे ठगे जा चुके हैं। 1500 रुपये प्रतिमाह देने की झूठी गारंटी देकर 28 लाख महिलाओं के साथ धोखा किया गया। गृहिणी सुविधा योजना, शगुन योजना और स्वावलंबन जैसी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर महिलाओं से उनका अधिकार छीन लिया गया। इतना ही नहीं, कांग्रेस सरकार ने हजारों बहन- बेटियों से रोजगार छीन लिया और उन्हें आर्थिक संकट में धकेल दिया।

सुक्खू सरकार में हिमाचल गैंगवार का केंद्र बन चुका है। अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े गोलियां चला रहे हैं, हत्याएं हो रही हैं और प्रदेश में दहशत का माहौल है। कांग्रेस राज में हिमाचल में गन कल्चर को खुला बढ़ावा मिल रहा है। बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, ऊना, सोलन, सिरमौर सहित सभी जिलों में माफिया राज हावी है। प्रदेश में गोलीकांड होना अब आम बात हो गई है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

चिट्टा माफिया के कारण हिमाचल की युवा पीढ़ी बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है। टंडन ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 81 दिनों में 14 युवाओं की नशे की ओवरडोज से मौत हो चुकी है। सात जिलों में चिट्टे की वजह से युवा अपनी जान गंवा रहे हैं।

20 फरवरी 2025 तक चिट्टे के 4,780 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जो यह साबित करता है कि हिमाचल में नशे का कारोबार कांग्रेस सरकार के संरक्षण में तेजी से फल-फूल रहा है। जनता पूछ रही है कि आखिर इन माफियाओं को संरक्षण कौन दे रहा है?

संजय टंडन ने कहा कि कांग्रेस सरकार में वन माफिया भी बेलगाम हो चुके हैं। हजारों की संख्या में पेड़ काटे जा रहे हैं और हिमाचल की हरियाली उजाड़ी जा रही है। हाल ही में चंबा-हलुरी-भड़ेला मार्ग पर तस्करों ने वन रक्षक को गाड़ी से बांधकर घसीटा। वन विभाग के कर्मचारी भी अब माफियाओं के निशाने पर हैं। यह साबित करता है कि कांग्रेस सरकार माफियाओं के आगे नतमस्तक हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है माफिया राज को खत्म करने का, कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का। भाजपा का यह संकल्प है कि माफियाराज हटाओ, हिमाचल बचाओ।

शिमला से निकला यह जनसैलाब अब पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन का रूप लेगा और बहुत जल्द हिमाचल को इस निकम्मी, भ्रष्ट और माफिया समर्थक सरकार से मुक्ति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: