कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष 1 जून से मंडी सदर, नाचन, सुंदरनगर व सराज के दौरे पर

Spread with love

शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह अपने संसदीय क्षेत्र मंडी में कल 1 जून से आपका सांसद आपके द्वार के अतंर्गत मंडी सदर, नाचन, सुंदरनगर व सराज का विस्तृत दौरा कर जन संवाद व एमपी लेंड की योजनाओं का शुभारंभ कर लोगों को समर्पित करेंगी।

इससे पूर्व सांसद 22 मई से 28 मई तक लाहौल स्पीति के साथ मनाली, जोगिंदर नगर का पहले दौर का दौरा पूरा कर चुकी हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष के राजनैतिक सचिव कांग्रेस महासचिव अमित पाल सिंह ने बताया है कि दूसरे दौर में प्रतिभा सिंह 1 जून को मंडी सदर से अपना दौरा शुरू करेंगी। डांधल में पंचायत भवन की आधारशिला रखेगी।

इसके बाद नव निर्मित सौल खड़ बड़ोग सड़क को व कोटली के लोगों को गांव हाल्ट में बने राजस्व भवन को लोगों को समर्पित करेंगी। इसके पश्चात ढंडाल संरहां सड़क लोगों को समर्पित करने के बाद यहां एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगी।

दोपहर बाद 4 बजे सैन में नव निर्मितआयुष आयर्वेद हेल्थ सेंटर को लोगों को समर्पित करने के बाद जन सभा को संबोधित करेंगी। इस दिन रात्रि विश्राम मंडी परिधि गृह रहेगा।

2 जून को सांसद प्रतिभा सिंह नाचन विधानसभा क्षेत्र के कनैड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के अंडर 14 कन्या विद्यालय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगी।

इसके पश्चात धनोटु में चल रहे विकास कार्यो जिसमें सब्जी मंडी व जयदेवी में बन रहे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के साइंस ब्लॉक का अवलोकन करेंगी।

इसके बाद फंगवास में ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास करने के बाद डोलधार में राजकीय हाई स्कूल के अंडर 14 साल की छात्राओं के खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करने के बाद यहां एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगी।

इसके बाद सुंदरनगर में जवाहर पार्क में आयोजित श्री सुधांशु महाराज के समागम में भाग लेंगी। रात्रि विश्राम मंडी परिधि गृह रहेगा।

3 जून को मंडी सदर विधानसभा में धुआँदेवी मंदिर में दर्शन के बाद गोड़ानाल चंदह सड़क को जनता को समर्पित करने के बाद यहां नव निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगी व जनसभा को भी सम्बोधित करेंगी।

बाद में बीर में ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण भी करेंगी। दोपहर बाद 3 बजे धन्यरा में मुख्यमंत्री लोक भवन का शिलान्यास पंचायत भवन का उद्घाटन करने के बाद एक जन सभा को भी सम्बोधित करेंगी।

सांय 4.30 बजे खलानु में राजस्व भवन, पंचायत भवन का लोकार्पण करने के बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगी। इस दिन रात्रि विश्राम मंडी परिधि गृह ही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: