कांग्रेस ने की गाढ़ी कमाई, भाजपा ने सरकारी संपतियां बेचकर गंवाई : राणा

Spread with love

सुजानपुर। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि हमारे समाज में वही लायक पुत्र कहलाता है जो अपने पिता की संपत्ति में और इजाफा करता है । वह बेटा जो पिता की संपत्ति ही बेच डालता है ,उसे जनता नालायक कहती है।

उन्होंने कहा मोदी सरकार को जनता के बीच अपनी ऐसी धारणा नहीं बनानी चाहिए जिससे दुनिया में देश की साख पर बट्टा लगता हो। उन्होंने कहा सरकारी संपत्तियां बेचना देश के स्वाभिमान के खिलाफ है। यही हाल भाजपा का हो गया है।

70 सालों में कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए हरित क्रांति लाई, उच्चस्तरीय संस्थान स्थापित किए और सूचना प्रोद्यौगिकी में नाम कमाया। ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजकर रखा। हर जाति-मजहब का मान-सम्मान बढ़ाया, लेकिन भाजपा सरकार ने सारी छवि धूमिल कर दी।

सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है। पूंजीपतियों के हवाले देश बेचा जा रहा है। चबूतरा के वन विश्राम गृह परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ते जा रहे हैं। रसोई का तेल 200 रूपए और रसोई गैस सिलेंडर 1000 रूपए हो गया है।

मनरेगा मजदूरों को 203 रूपए मेहनताना दिया जा रहा है तो क्या लोग अब दो वक्त की रोटी लंगरों में जाकर खाएं। उन्होंने कहा कि रेल, एयरपोर्ट बनाना तो दूर की बात है, यह सरकार इन्हें भी बेचने पर आमदा है।

सुजानपुर के विकास कार्यों पर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद व जनता के अपार स्नेह से यहां विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की थी तथा अधिकतर कार्य अंतिम चरण पर है, लेकिन भाजपा को रास नहीं आ रहे हैं। जिनको पूरा न करने में भाजपा ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया है।

इन बदनसीबों ने अपनी सरकार में तो कोई काम करवाया नहीं है, अब अपने बच्चों को क्या बताएंगे। क्या भाजपा के बच्चे इन सहुलियत का फायदा नहीं ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि चबूतरा में हॉस्पिटल के लिए दान दी गई 9 कनाल जमीन में कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही 3 माह के भीतर काम शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: