पूर्व मुख्य प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ नित्यानन्द शदाट अपने समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल

Spread with love

शिमला। आज काँग्रेस मुख्यालय शिमला में नित्यानन्द शदाट पूर्व मुख्य प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश ने अपने समर्थकों समेत प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवम प्रभारी शिमला लोकसभा क्षेत्र रोहित ठाकुर एवम संजय अवस्थी मुख्य संसदीय सचिव व कार्यकारी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश काँग्रेस कमेटी, जो काँग्रेस मुख्यालय में वार रूम अध्यक्ष का भी कार्य संभाले हुए हैं तथा एस एस जोग्टा पूर्व कर्मचारी अध्यक्ष एवम वर्तमान में वरिष्ठ प्रवक्ता हिमाचल प्रदेश काँग्रेस कमेटी की उपस्थिति में काँग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी की नीति एवम कार्यक्रम को देखते हुए तथा क्योंकि काँग्रेस सरकार कर्मचारी हितेशी है इसके चलते उन्होंने काँग्रेस पार्टी में आस्था जताई।

काँग्रेस सरकार ने शुरू से लेकर कर्मचारी हित में कार्य किए जिसका जीता जागता उदहारण पुरानी पेंशन नीति को बहाल करके देश में मुख्यमंत्री सुखाविंदर सिंह सुक्खू ने इतिहास रचा है, जबकि मोदी सरकार ने साफ तौर पर कह दिया है कि पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि इसके विरोध में देश व प्रदेश के कर्मचारी भाजपा को सबक सिखाने के मूड में है और काँग्रेस का विजय होना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: