हिमाचल राज्यसभा चुनाव : भाजपा को क्रॉसवोटिंग तो कांग्रेस को संख्या बल पर भरोसा

Spread with love

शिमला। हिमाचल में आज राज्यसभा की एक सीट को लेकर चुनाव होगा। यह चुनाव हिमाचल से राज्यसभा में खाली हुई जेपी नड्डा की एकमात्र सीट के लिए है।

मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। शाम पांच बजे मतगणना होगी और इसी के साथ विजयी उम्मीदवार को सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा।

कांग्रेस की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हर्ष महाजन को चुनावी दंगल में उतारा गया है।

विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं, जबकि भाजपा के पास 25 एमएलए हैं। तीन निर्दलीय विधायक भी सदन में हैं। कांग्रेस सरकार दावा कर रही है कि निर्दलीय विधायक भी उसके साथ हैं। कांग्रेस का कहना है कि यह मुकाबला 43 बनाम 25 का है।

भाजपा के पास सिर्फ 25 विधायक होने के बावजूद पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। इसी वजह से क्रॉस वोटिंग की आशंका को हवा मिली है। वहीं हर्ष महाजन सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस विधायकों से अपनी अंतरात्मा की आवाज सुन कर मतदान करने की अपील की है।

वहीं भाजपा इसे हिमाचली बनाम बाहरी का चुनाव पर भी भुनाना चाहती है। हर्ष महाजन कुछ समय पहले कांग्रेस से ही भाजपा में गए हैं। वह कांग्रेस पार्टी में लंबी और प्रभावशाली पारी खेल चुके हैं इसलिए सत्तारूढ़ दल में काफी हलचल है।

हिमाचल में राज्यसभा के लिए आमतौर पर बिना चुनाव नेता चुने जाते रहे हैं। आमतौर पर सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार के खिलाफ विपक्ष अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करता है। इस बार ही यह नौबत आई है।

कांग्रेस की ओर से राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी व संजय अवस्थी तथा भाजपा की ओर से सतपाल सिंह सत्ती और राकेश जमवाल को ऑथोराइज्ड एजेंट घोषित किया गया है। इन्हें दिखाकर ही दोनों दलों के विधायकों को वोट डालना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: