कोमली बैंक से सीटीओ तक शुरू हुई इनोवा टैक्सी

Spread with love

शिमला। शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज कोमली बैंक से सीटीओ तक के लिए इनोवा टैक्सी को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि टैक्सी के रोजाना संचालन के लिए स्थानीय लोगों से समय सारणी निर्धारित की जाएंगी, ताकि यहां के लोगों को शहर तक आने जाने की उचित व्यवस्था हो सके।

उन्होंने कहा कि यहां के स्थानीय लोगों की टैक्सी के लिए बहुत पुरानी मांग थी, जो आज पूर्ण हो रही है। टैक्सी से यहां के बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे, मरीज, दिव्यांग लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को शिमला शहर तक आने-जाने की सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 18 इनोवा टैक्सी को खरीद कर हिमाचल पथ परिवहन निगम को सौंपा गया है जो शहर के अलग-अलग वार्ड से चलाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि शिमला के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं जिसमें सड़कों का चौड़ीकरण, पैदल पथ का निर्माण, लिफ्ट, पार्किंग, पार्क एस्केलेटर इत्यादि परियोजनाओं के माध्यम से यहां की जनता के साथ-साथ पर्यटकों के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से पोषित अमृत मिशन के अंतर्गत शहर में 284 करोड़ रुपए के कार्य किए गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का पहला मूल मंत्र विकास है जिसका लाभ आज शहर की जनता भी उठा रही है।

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शहर में अनेकों कार्य किए जा रहे है ताकि यहां के लोगों के साथ साथ पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा की शिमला शहर में पानी की उचित व्यवस्था के लिए सतलुज से 1813 करोड़ रुपए की परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिस से शहर में 2050 तक पानी की समस्या से निजात मिलेगी।

उन्होंने वर्षा शालिका की मांग को पूरा करने के लिए विधायक निधि से पैसों का प्रावधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही अन्य मांगों पर सहानुभूति पूर्ण तरीके से सभी समस्याओं का निदान करने को भी कहा।

कार्यक्रम में अध्यक्ष हिमफैड गणेश दत्त ने अपने संबोधन में शहर में किए गए विभिन्न कार्यों के बारे में अवगत करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: