नेरवा, नोविता सूद। यूएलबी हिमाचल प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल यूएलबी अध्यक्ष चमन कपूर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मिला।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने शहरी निकाय की समस्याओं सम्बन्धी एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंप कर प्रत्येक समस्या का समाधान करने का आग्रह किया।
नगर पंचायत नेरवा की अध्यक्षा बबिता तंगड़ाईक ने बताया कि अर्बन लोकल बॉडीज हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को शहरी निकाय की ऑन लाइन टेंडरिंग प्रक्रिया, आहरण व वित्तीय शक्ति, भवन निर्माण मानचित्रों की स्वीकृति, सरकारी विश्राम गृहों में आरक्षण, प्रशिक्षण कार्यक्रम, पार्किंग निर्माण हेतु बजट की स्वीकृति, निकाय में कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्प लाइन 1100, कूड़ा करकट निष्पादन, कर्मचारियों की गोपनीय रिपोर्ट, निकाय कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति, शहरों की स्ट्रीट लाइन व्यवस्था, शहर की सीवरेज व पेयजल व्यवस्था, निकायों के नाम भूमि दर्ज ना होना, कर्मचारियों के वेतन व पेंशन, बिजली शुल्क, कोरोना काल के दौरान दुकानों के किराए और गृह कर में छूट एवं गौसदनों के निर्माण से सम्बंधित 19 सूत्रीय मांगपत्र सौंप कर उक्त सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि इन सभी मांगों को शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा।