शिमला। आज राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक परिचालक महासंघ हिमाचल प्रदेश राज्य कार्यकारिणी और सदस्यों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें अपनी लंबिग मांगों को पूरा करने का आग्रह किया।
संघ के पालक और पूर्व प्रधान राम लोक ठाकुर ने कहा कि चालकों का वेतन विसंगति का मुद्दा काफी समय से सरकार के समक्ष उठाया जा रहा है और उस पर कोई निर्णय नहीं हुआ। इस लिए एक बार फिर से मुख्यमंत्री के समक्ष इस मुद्दे को उठाया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार से मांग की गई कि उपरोक्त वेतन विसंगति को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए वित्त सचिव को जल्द आदेश दिए जाएं।
प्रधान अनिल गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई और उन्हें मांगों से अवगत करवाया गया।
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार मांगों पर सहानिभूति विचार करेगी।