शिमला/ धर्मशाला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार सुबह पौंग जलाशय में स्थित बाथू की लड़ी पहुंचे।
य
हां उन्होंने पुरातन मंदिरों का निरीक्षण किया और जलाशय में मौजूद प्रवासी पक्षियों को निहारा।
मुख्यमंत्री ने जलाशय में नौका विहार भी किया।
इस दौरान कृषि मंत्री चंद्र कुमार, आयुष मंत्री यादविंदर गोमा, विधायक मलेंद्र राजन, डीसी हेमराज वैरवा इत्यादि मौजूद रहे।