मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को करनाल प्रवास पर

Spread with love

करनाल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को करनाल प्रवास पर हैं। इस दौरान 33 करोड़ 77 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाले करनाल-कैथल रोड़ पुल से घोघड़ीपुर तक बनाए जाने वाले पश्चिमी बाईपास का द्वितीय चरण तथा शेरगढ़ टापू से मोदीपुर तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय डा मंगल सैन परिसर से करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को कहा कि शहर में साफ सफाई दुरूस्त हो और कर्ण गेट से लेकर प्राचीन शिव मंदिर तक की सड़क के पैच वर्क का कार्य किया जाए।

उपायुक्त ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा करनाल-कैथल रोड़ पुल से घोघड़ीपुर तक पश्चिमी बाईपास का द्वितीय चरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किया जाएगा। इस कार्य पर अनुमानित 31 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।

उन्होंने बताया कि कर्ण लेक से लेकर कैथल रोड पुल तक प्रथम चरण के तहत पश्चिमी बाईपास का निर्माण हो चुका है, अब द्वितीय चरण के तहत करनाल-कैथल रोड़ पुल से घोघड़ीपुर तक इस बाईपास के बनने से राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 44 पर यातायात सुचारू रहेगा और लोगों को भीड़ से निजात मिलेगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शेरगढ़ टापू से मोदीपुर तक करीब 2 करोड़ 77 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाली मार्किट कमेटी की सड़क का शिलान्यास करेंगे।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गंगारा पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर महाशिव रात्रि पर्व को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री 30 टिप्परों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को अपने करनाल आगमन पर शहर के डा मंगल सैन ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में कचरा ढोहने वाले 30 टिप्परों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

सीएनजी चालित सभी नए टिप्पर करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से खरीदे गए हैं जो शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सुपुर्द किए जाएंगे। इससे पहले भी केएससीएल की ओर से 40 टिप्पर सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम को भेंट किए गए थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल महाशिव रात्रि पर्व पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में होंगे शामिल

उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मंगलवार को महाशिव रात्रि पर्व के अवसर पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में शामिल होकर कर्ण गेट पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करेंगे तथा चौड़ा बाजार में स्थापित प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: